जब इस संसार में आप किसी को कुछ देंगे नहीं तो कोई क्यूं आएगा आपके पास ?
सबसे ज्यादा सम्मान किसको मिलता है ?
इस संसार में किसी को पद से सम्मान मिलता है।किसी को प्रतिष्ठा के कारण सम्मान मिलता है। किसी को धन के कारण सम्मान मिलता है तो किसी को श्रेष्ठ होने के कारण सम्मान मिलता है। किसी किसी को भय के कारण भी सम्मान मिलता है।
लेकिन एक व्यक्ति ऐसा होता है जिसे सभी सम्मान देते है।उसे दिल से सम्मान देते है।श्रद्धा से सम्मान देते है। वह होता है शिक्षक।
शिक्षक को सम्मान क्यों मिलता है ?
शिक्षक को सम्मान इसलिए मिलता है की वह सिर्फ देने का काम करता है।किसी से कुछ लेता नही है।वह ज्ञान देता है। ज्ञान से सिर्फ बच्चों को ही फायदा नहीं होता है ,बल्कि इससे कई पीढ़ियां फलती फूलती है। इसलिए सभी लोग शिक्षक के पास आते है। क्योंकि देने वाले के पास सभी आते है।
देने वाला ही क्यों बने ?
ऊपर तो सिर्फ एक उदाहरण था।कहने का मतलब यह है की जो देना जनता है उसके पास ही लोग आते है।मांगने वाले के पास कौन आता है? जो खुद ही अपना दुखड़ा रोता रहेगा ,उसकी बात कौन सुनेगा ? किसके पास समय है आपका दुखड़ा सुनने का। लोग आपके साए से भी दूर भागेंगे। आप सिर्फ शिकायत ही करते रहेंगे की मेरे पास कोई नही आता है।
देने वाला वयक्ति हमेशा अमीर होता है
जो व्यक्ति देने वाला बन जाता है। वह लोगों का प्यारा हो जाता है। देने वाला कहां गरीब होता है । अगर आपको अमीर बनना है तो पहले देना सीखिए। कुछ भी दीजिए। जो आपके पास है । पैसा ,सहारा ,हिम्मत,सेवा,सहयोग,प्यार, मित्रता, करुणा ,ज्ञान जो भी है। जिस दिन से आप देनेवाला बन जाइएगा अमीर हो जायेगा।
मांगने वाला क्या है?
आप खुद ही सोच लीजिए, मांगने वाला तो गरीब ही होता है। जो लालच से भरा होता है वही मांगता है। स्वार्थी लोग देना नहीं जानते हैं। सिर्फ लेना जानते है। कभी पैसा मांगेंगे ,कभी सहायता मांगेंगे कभी सहयोग मांगेंगे।मिलेगा कुछ भी नही।
देने वाले को सबकुछ बिन मांगे मिलता है। जब आप देने वाले बन जायेंगे तो आपके पास लोगो का एक नेटवर्क होगा और वे लोग आपका केयर करेंगे। भगवान भी आपकी मदद करेंगे।
आप क्या सोचते है ?
0 Comments