असफल होने पर क्या करें ।।what to do if you fail

 मनुष्य की इच्छाएं तीव्र होती है।वह किसी भी वस्तु को तुरंत हासिल कर लेना चाहता है।अगर मिलने में लेट होने लगे तो वह व्यग्र हो जाता है।निराश हो जाता है।

        जैसे एक छोटा बच्चा किसी दूसरे बच्चे के हाथ में खिलौना देख तुरंत उस खिलौने को पाना चाहता है। नहीं मिलने पर जिद करने लगता है।रोने लगता है।


       ठीक यही हाल मैक्सिमम लोगों का होता है। लक्ष्य हासिल करने का रास्ता शॉर्ट कट नहीं हो सकता है। जल्दबाजी में कोई भी काम सफल नहीं हो सकता है

     दूसरी बात बहुत लोगों को ऐसा लगता है की अभी जिस काम को कर रहे हैं किसी कारण बस नहीं हुआ । उस काम में वे असफल हो गए तो उनका जीवन बरबाद हो गया। उदाहरण के लिए एक्जाम में फेल हो गए जीवन बर्बाद हो गया। नौकरी नहीं मिली जीवन बरबाद हो गया। शादी नही हुई जीवन बर्बाद हो गया।बच्चा नही हुआ जीवन बर्बाद हो गया। ऐसे बहुत सारे काम हैं जो नही होने पर लोगों को लगता है की जीवन बर्बाद हो गया ।


        दोष आपके अगल बगल में आपको सलाह देने वाले लोगो का भी है।वही आपके कान में फुकेंगे "लो एक्जाम में फेल हो गए ओह तुम्हारा जीवन तो बर्बाद हो गया अब क्या करोगे"। जितनी मुंह उतनी बातें होगी।आपका रास्ता चलना मुश्किल हो जाएगा ।जिसका काम बिगड़ा है उसे जितनी चिंता नहीं होती है उससे ज्यादा लोगो को चिंता हो जाती है और बोल बोल कर उस व्यक्ति को निराशा के ऐसे दलदल में ढकेल देते है की वह व्यक्ति कहीं का नही रह जाता है।

         नौकरी नहीं लगी।लोग कमेंट पास करना शुरू कर देंगे " पढ़ाई का क्या फायदा।सारा पैसा बर्बाद कर दिया।जाओ अब बोरा ढोना शुरू कर दो।

         कोई करे भी को क्या ? नकारात्मक बाते आगर हर हमेशा सुनने को मिले तो आदमी नकारात्मक स्वभाव का हो ही जाता जाता है।


        लेकिन आप देखिए क्या समाज में कोई ऐसा व्यक्ति आपको दिखता है जो परीक्षा में फेल कर गया हो फिर भी अपने जीवन में सफल ना हो।क्या आपको कई ऐसा व्यक्ति दिखता है जिसकी नौकरी नहीं लगी हो या यूं कहें कि नौकरी नहीं करता हो फिर भी अपने जीवन में सफल ना हो।

        ऐसे लोग सैकड़ो हजारों की संख्या में नहीं लाखों की संख्या में मिलेंगे। जो जीवन में कभी न कभी असफल हुए हैं फिर सफलता हासिल किए हैं।और ऐसे सफल हुए है की लोगों के लिए एक उदाहरण बन गए हैं। जीवन में फिसलने का, या फेल होने का मतलब यह नहीं है की जीवन समाप्त हो गया। बल्कि इसका मतलब यह है की अब जाकर शुरुआत हुआ है।

         और ध्यान रखने वाली बात यह है की समय के साथ आदमी की इंपोर्टेंस बदलते रहती है।आज से 10 साल पहले आपको जीवन में जिस चीज की सबसे ज्यादा पाने की इच्छा होगी आज आप देखिए वह बदल गया होगा।आज उन बातों का या चीजों का कोई मतलब नहीं होगा।आज आपके जीवन का कुछ और मकसद बन गया होगा।


        आज न उस परीक्षा के अंकों से मतलब होगा न दस पंद्रह साल पीछे की असफलताओं से मतलब होगा।बल्कि आज का ऐम कुछ और होगा ।आज किसी और इच्छा को पूरा करने के लिए आप मेहनत कर रहे होंगे।

        इसलिए इन सब बातों से ऊपर उठिए ।मन से असफल होने का डर निकाल दीजिए ।। तीव्र इच्छा का त्याग कीजिए मतलब तुरन्त कोई चीज आपको मिल जाय ऐसा नहीं सोचिए। लोगों की नेगेटिव बातें मत सुनिए।भरसक उनसे दूर रहिए और अपने काम में एकबार फिर लग जाइए।

Man's desires are intense. He wants to get anything immediately. If he starts getting late, he becomes anxious. He gets frustrated.

         Like a small child seeing a toy in the hand of another child, immediately wants to get that toy. On not getting it, he starts insisting. Starts crying.


        The same is true of maximum people. The path to achieving the goal cannot be a short cut. Nothing can be successful in a hurry

      Secondly, many people feel that for some reason the work they are doing just did not happen. If he failed in that work, his life was ruined. For example, failing the exam, life is ruined. Didn't get a job, life got ruined. Life is wasted not getting married. Life is wasted without having a child. There are many such things which if not done, people feel that life is ruined.


          The blame is also on the people advising you next to you. They will whisper in your ear "Failed in low exam oh your life is ruined what will you do now". The more things there will be, the more difficult it will be to walk your way. The person whose work is disturbed is not worried as much, more people get worried and by speaking, he pushes that person into such a quagmire of despair that that person is somewhere Does not remain.

          Didn't get the job. People will start passing the comment "What's the use of studying. Wasted all the money. Now go start carrying the sack."

          Anybody to do what? If one gets to hear negative things all the time, then the person becomes of negative nature.


         But you see, do you see such a person in the society who has failed in the examination, yet is not successful in his life. Don't be successful in your life.

         Such people will not be found in the number of hundreds of thousands but in the number of lakhs. Those who have failed in life at some point or the other have achieved success. And have succeeded in such a way that they have become an example for the people. To slip or fail in life does not mean that life is over. Rather it means that now the beginning has started.

          And the thing to keep in mind is that the importance of a man keeps on changing with time. 10 years ago from today, what you would most desire to get in life, today you see, it must have changed. Today, of those things or things. There will be no point. Today your life must have got some other purpose.


         Today neither the marks of that exam will mean nor the failures behind ten and fifteen years will mean. But today's Aim will be something else. Today you will be working hard to fulfill some other wish.

         So rise above all these things. Remove the fear of failure from your mind. Give up the strong desire, do not think that you can get something immediately. Do not listen to negative things of people. Stay away from them as much as possible and get involved in your work once again.

Post a Comment

0 Comments