पैसे बचाने की चाहत
आज कल हर आदमी चाहता है की पैसा कैसे बचे? पैसा बचाने के लिए जहां तक संभव हो व्यक्ति कोशिश करता है। अपने खर्चे में कटौती करने का प्रयास करता है।अपने रोजमर्रा के खर्चे में से बड़ी मुश्किल से कुछ पैसे बचा पाता है।
बचत एक अच्छी आदत
बचत की आदत एक अच्छी आदत है। थोड़े थोड़े पैसे जब 1 साल के इकठ्ठे हो जाते है तो आप चौक जायेंगे की अरे, इतना पैसा बच गया।
आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की आप साल के 13050 से ज्यादा रुपया कैसे बचा सकते है। ओ भी इस जरूरी खर्चे में से जिसे टालना संभव नहीं हो।
पेट्रोल रोज की जरूरत
दोस्तों आज पेट्रोल हर आदमी की जरूरत है। बाइक या कार हर आदमी की जरुरत है। लगभग बाइक और कार दोनो मिलाकर एक दिन का पेट्रोल का खर्च 500 रुपया मान लिया जाय तो महीने का 15000 रुपया खर्चा आता है।और साल का 180000 रुपया खर्चा आता है। पेट्रोल सस्ता हो या महंगा हो इसे रोज का खर्चा माना जा सकता है।
क्या आप जानते है की की लगभग सभी जाने माने बैंक पेट्रोल के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड देते है जिससे हर खरीदारी पर आपको कैस बैक मिलता है। उदाहरण के लिए मैं आपको SBI BPCL credit card के बारे में बता रहा हूं।
SBI BPCL credit card
1. यह कार्ड स्पेशल पेट्रोल के लिए है
2. इस कार्ड से भारत पेट्रोलियम के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदा जा सकता है। जैसे पेट्रोल ,डीजल गैस आदि।
3. इस कार्ड का ज्वाइनिंग fee 499 rs है।
4. इस कार्ड का Annual fee भी 499 rs है।
50000 ke खरीदारी पर 499 rs वापस हो जाता है।
5. 2000 एक्टिवेशन बोनस रिवार्ड प्वाइंट है जो 500 rs होता है।
SBI BPCL credit card ke फायदे
1. कार्ड एक्टवेशन के बाद 1500 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलता है। यानी आप 1500 रुपए का मुफ्त तेल ले सकते है।
2. हर खरीदारी पर 7.25% का कैश बैक बैक मिलता है।
अगर आप 500 rs डेली के हिसाब से 1 साल में 180000 rs तेल में खर्च करते है तो 7.25% के कैश बैक के हिसाब से आपका 13050 rs का बचत होता है।
3. dining, departmental stor, grocery, movie पर 100 rs खर्च करने पर 10 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
4. 1 साल में 4 complimentary airport lounge access मिलता है। मतलब एक साल में किसी भी एयरपोर्ट पर चार बार ठहर सकते हैं जिसमे खाना,बैठना,काफी आदि फ्री है।
5. fraud transaction पर 100000 रुपए का protection है।
6. 50 दिनों का interest free period है। इसका मतलब 50 दिनों में कभी भी आप क्रेडिट कार्ड का बिल जमा कर सकते हैं। इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
तो दोस्तों मैं समझता हूं की जिनका पेट्रोल डीजल का खर्चा ज्यादा आता हो वह इस क्रेडिट कार्ड का यूज करे तो साल में अच्छा खासा बचत हो सकता है।
आइए अब मैं बताता हूं SBI BPCL credit card कौन लोग ले सकते हैं।
योग्यता
1. इस क्रेडिट कार्ड को लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से कम और 60 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
2. कार्ड लेने वाले का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
3. कार्ड लेने वाले का रेगुलर इनकम होना चाहिए।
4. जो हर साल में ITR रिटर्न फाइल करता हो।
5. card to card भी अप्लाई किया जा सकता है। मतलब किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। जिसका लिमिट 50000 रुपए का हो।
6. दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड 6 महीने पुराना होना चाहिए।
7. एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड होना चाहिए।
तो दोस्तों,जो भी व्यक्ति ये योग्यता रखता हो वह SBI BPCL credit card ले सकता है। और साल में अच्छा खासा fuel पर बचत कर सकता है।
0 Comments