Aaj stock Market me kya hua ? update ।

 आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 35.78 अंक गिरकर 58817.29यानी 0.06% डाउन के साथ बंद हुआ। निफ्टी 9.65 अंक बढ़कर यानी 0.06% बढ़त के साथ 17534.75 पर बंद हुआ। तो वहीं निफ्टी बैंक 50.45 अंक यानी 0.13% बढ़कर 38287.85 पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी मिडकैप 47.15 अंक यानी 0.16% कमी के साथ 30318.90 पर बंद हुआ।


आज के टॉप 5 Gainers कंपनी

1.TATA Chemicals---117.15 रूपया यानी12.24 % बढ़त के साथ 1074.15 पर बंद हुआ।

2.City Union Bank---13.90 रूपया यानी 8.54% बढ़त के साथ 176.70 पर बंद हुआ।

3.IGL --- 21.05 रूपया यानी5.87 %बढ़त के साथ 379.80 पर बंद हुआ।

4.Hindalco ---18.70 रूपया यानी4.44 % बढ़त के साथ440.10 पर बंद हुआ।

5.Polycab --- 60.70 रूपया यानी2.57 % बढ़त के साथ 2421.15 पर बंद हुआ।

आज के टॉप 5 Logers कंपनी

1.Balrampur Chini -- 21.55 रूपया यानी6.11 % रूपया यानी330.95 पर बंद हुआ।

2.Motherson - -- 6.75 रूपया यानी 5.25 % घटकर 121.80 पर बंद हुआ।

3.MRF ---4250.90 रूपया यानी4.85 % घटकर 83466.60 पर बंद हुआ।

4.Granules India --12.35 रूपया यानी 3.93% घटकर 301.75 पर बंद हुआ।

5. Abbott India--- 695.80रूपया यानी 3.43 % घटकर 19604.20 पर बंद हुआ।


Post a Comment

0 Comments