Sbi net banking कैसे शुरू करें | Sbi net banking kaise shuru karen |

 पिछले पोस्ट में मैने बताया था की सभी खाता धारक के पास नेट बैंकिंग होना क्यों जरूरी है ?आज मैं बता रहा हूं एसबीआई का नेट बैंकिंग कैसे स्टार्ट करें ?

    दोस्तो,जो लोग एक्सपर्ट है उन्हें बताने की जरूरत नहीं है। पर आज भी करोड़ों लोग हैं जो अकाउंट तो रखे है पर नेट बैंकिंग चालू करने से डरते है। एक्सपर्ट नहीं है। थोड़ा सा भी मोबाइल लैपटॉप चलाने का ज्ञान रखते है वे भी इस पोस्ट के माध्यम से नेट बैंकिंग चालू कर सकते है। मैं बहुत ही साधारण भाषा में उन्हे एसबीआई का नेट बैंकिंग चालू करना बता रहा हूं।

1 सबसे पहले क्रोम में sbi netbanking टाइप करे।

गूगल सर्च रिपोर्ट ऐसा आएगा।


2   ऊपर लिखा है login to online sbi इसपर क्लिक करे। फिर एक विंडो खुलेगा इस तरह



3
इसमें सबसे ऊपर लिखा है continue to login. इसपर क्लिक करें। फिर ऐसा विंडो खुलेगा



4 new user registration के नीचे next लिखा हुआ है उसपर क्लिक करें। next पर क्लिक करने पर नया पेज इस तरह खुलेगा। Desktop site सलेक्ट कर के काम कीजिए अच्छा रहेगा।


5
अब आप अपने हाथ में बैंक का पास बुक ले लीजिए। उसके बाद सही सही सूचना भरिए। पहले account number ,cif number , branch code ये सब पास बुक पर रहता है। Country में india सलेक्ट कर लीजिए। आपके अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक हो इस नंबर को डालिए। उसके नीचे salect transaction right पर क्लिक कर के full transaction right सलेक्ट कीजिए। सही सही capcha फील करके submit कर दीजिए। जैसे ही आप submit करेंगे आपके मोबाइल पर एक otp आएगा और अगला पेज इस तरह से खुल जायेगा



 बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ otp डालिए। Cunfirm बटन पर क्लिक कीजिए। आगे का पेज ऐसा आएगा



7 इसमें सबसे ऊपर I have my atm card सलेक्ट कीजिए। I do not have my atm card सलेक्ट करने पर ब्रांच में जाना पड़ेगा। उपर वाला सलेक्ट कर के atm card अपने हाथ में ले लीजिए। अब जो विंडो खुलेगा ओ इस तरह का होगा


atm card देख कर सही सही कार्ड का नंबर डालिए। Expiry date जो card पर हो वह डालिए। नीचे atm का pin सही सही डालिए । उसके नीचे कार्ड होल्डर का जो नेम हो वह डालिए। Type the characters ठीक से डालकर pay बटन पर क्लिक कीजिए। अब जो पेज आएगा



इसमें Username अपने पसंद का डालिए। अपने नाम का ही username बनाइए I accept the terms and cunditions पर टिक कर दीजिए। New login password बनाइए जिसमें one digit,one alphabet तथा one special character, होना चाहिए। फिर इसी login password को confirm login password में डालिए । Submit बटन पर क्लिक कीजिए। Login password को याद रखिए। अगला पेज



10   successfully registered for internet banking आएगा। अब आप पेज close कर दीजिए। आपका net banking तैयार हो चुका है। फिर से मेन पेज पर आकर login कीजिए । अब profile password बनाने का पेज खुलेगा इस तरह



11   जैसे login password बनाए थे वैसे ही एक दूसरा profile password बनाइए। सेम password को confirm profile password में फील कीजिए। Hint question में सर्च करके अपना पसंदीदा question सलेक्ट कर नीचे उसका उत्तर दीजिए। इसे हमेशा याद रखना है। नीचे अपना date of birth लिखिए। उसके नीचे जन्म का स्थान लिखिए। Sabmit कर दीजिए। आपका internet banking on हो चुका है।ये विंडो सामने आएगा


सबके समझने लायक भाषा का इस्तेमाल करके ये पोस्ट लिखा हूं। आप देखिए विंडो में ऊपर तथा बाएं साइड में बैंक के सारे सर्विस दिए गए हैं जो यहां से आप कर सकते हैं। बिना बैंक में गए आप बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाइए।


Post a Comment

0 Comments