तुर्की में भीषण भूकंप के झटके ! भारी नुकसान की अशंका ? Turkey me bhishan bhukamp ke jhatake?

 मीडिया द्वारा तुर्की में (अब तुर्किए) भीषण भूकंप की खबर आ रही है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 बताया जा रहा है। भूकंप के झटके इजरायल, फिलिस्तीन, साइप्रस, लेबनान, इराक में भी महसूस किए गए हैं. गाजियानटेप में सबसे तेज झटके महसूस किए गए हैं।

तुर्की में भीषण भूकंप के झटके ! भारी नुकसान की अशंका ?


भूकंप इतना तेज था की लोगों को सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। लोग अपने अपने घरों से बाहर खुले में भागने लगें। सोशल मीडिया पर जो वीडियो आ रहें हैं,उनमें मलबों का ढेर और लोगों की अफरा तफरी देखी जा सकती है।


राहत और बचाव का काम जारी


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहां कई सारी एजेंसियां राहत और बचाव के काम में लग गईं हैं। सड़को पर अनाउंस किया जा रहा है की लोग अपने घरों से निकल कर खुले मैदान में चले जाए।


भूकंप का केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे


समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में था। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सवेरे 4 बज कर 17 मिनट पर आया था. इसके 15 मिनट बाद दूसरा झटका केंद्रीय तुर्की में महसूस किया गया।जीएफ़ज़ी के अनुसार भूकंप का केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था।


आप सोशल मीडिया ट्विटर आदि पर आ रही भूकंप से संबंधित फोटो,वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते है।


खबरों के अनुसार कई इमारतें गिर गई है और इसमें लोग फसें हो सकते हैं। अभी कितना नुकसान हुआ है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है है।




Disclaimer : इंटरनेट,सोशल मीडिया,और मीडिया रिपोर्ट आधारित समाचार।


संबंधित पोस्ट्स

👉  Vani Jairam : पद्म पुरस्कार विजेता वाणी जयराम अपने घर में मृत पाई गई | Padma puraskar vijeta Vani jayram apane ghar me mrit payi gai।

👉  मशहूर American singer जेसिका सिम्पसन ने एक बड़े फिल्म स्टार के साथ अपने गुप्त रोमांस का खुलासा किया❤️। कौन है वो सुपर स्टार🕶️| Mashahur American singer Jessica Simpson ne ek bade film star ke sath apane gupt romance ka khulasa Kiya❤️।

👉  इस मशहूर ब्रिटिश संगीतकार का हुआ अचानक निधन 🔥। संगीत जगत में दौड़ी शोक की लहर, जानिए कौन थे | Es mashhur British sangitkar ka hua achanak nidhan।




Post a Comment

0 Comments