BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है📱? सभी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की छुट्टी करने आ गया स्वदेशी सिस्टम📱।

 भारत टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोज नए नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। आत्म निर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम।




स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम

भारत में पहलीबार स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS का सफल परीक्षण हो गया है। BharOS का सफल टेस्टिंग IT मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संयुक्त रूप से किया है। बता दे की यह पहला स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम है।


कहां तैयार हुआ है?

BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम को IIT मद्रास और jandK ऑपरेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने मिलकर तैयार किया है। यह सिस्टम एंड्रॉयड या IOS के जैसा ही काम करेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें नो डिफॉल्ट ऐप्स (NDA) फीचर दिया गया है।


संबंधित पोस्ट्स

👉  क्या धरती के गर्भ 🌍 में समा जाएगा जोशी मठ | kya dharti ke garbh me sama jayega joshi math🏞️?

👉  सरकारी नौकरी : 🔥 एमपी में निकली पटवारी पद के लिए बंपर भर्ती। 19 / 01 / 2023 तक कर लें आवेदन⭐?

👉  सरकारी नौकरी : 🔥 सीआरपीएफ में नौकरी करने का सुनहरा मौका। जानिए कैसे करें आवेदन ⭐?

👉  सरकारी योजनाएं: 💥 बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (इंटरमीडिएट +2) में आवेदन कैसे करें ✍️?

👉  सरकारी योजनाएं: 💥बिहार मुख्यमंत्री 10th पास प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन कैसे करें✍️?



फीचर क्या है?

आपको बता दे की आप जब कोई भी एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते है तो फोन के साथ ही बहुत सारे ऐप्स इंस्टाल मिलते है। जो आपको आवश्यकता नहीं होने पर भी फोन में रखना पड़ता है। NDA फीचर का मतलब यह है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाएगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर को अपनी इच्छानुसार ऐप चुनने और इस्तेमाल करनेे की आजादी रहेगी।


 एंडोरॉयड और iOS की तरह ही है

जिसतरह गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम एंडोरॉयड है। एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम iOS है। उसी तरह BharOS भारत का स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम है। BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम स्वचालित रूप से फोन में डाउनलोड और इंस्टाल हो जायेगा क्योंकि इसमें नेटिव ओवर द एयर (NOTA) अपडेट से लैस है।

कहा यह जा रहा है की निजता और सुरक्षा की पूरी मानकों पर यह खरा उतरने वाला है। भविष्य में उम्मीद के मुताबिक अगर 100 करोड़ भारतवासी इस ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करने लगे तो सभी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की छुट्टी होनी तय है।

उम्मीद करता हूं की टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित ये जानकारी आपको काफी पसंद आएगी। शेयर करना ना भूलें।

संबंधित पोस्ट्स

👉  Shadi me kaun kaun si rasme hoti hai? En rasmo ka kya mahatwa hota hai?

👉   Hamare jiwan me riwajo aur sanskaro ka hona kyo jaruri hai|

👉  Digital Rupee : किसे मिलेगा डिजिटल रूपया? जानिए Digital Rupeya के फायदे।

👉  Kharid lijiye garam kapade. Es sal padegi kadake ki thandh, janiye kyo ?

👉  Kya aapka bachha bhi darta hai | Ho sakta hai penic attack |

👉  Safal logon se safalta ke niyam kaise sikhen|

👉  Long term investment hi kyon karen| janiye chamatkarik fayade|



Post a Comment

0 Comments