सरकारी नौकरी : 🔥 एमपी में निकली पटवारी पद के लिए बंपर भर्ती। 19 / 01 / 2023 तक कर लें आवेदन⭐?

 एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार www. peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 05 जनवरी 2023 के बाद से किया जा सकता है।

 इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें।


महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि: 05-01-2023

 आवेदन की अंतिम तिथि: 19-01-2023

 आवेदन संपादन की अंतिम तिथि: 24-01-2023

 परीक्षा प्रारंभ तिथि: 15-03-202

आवेदन शुल्क

 अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रूपए है।

 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए (केवल एमपी डोमिसाइल के लिए): 250 रुपए है।

 आयु सिमा 

उम्मीदवार की आयु 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। 

अधिकतम आयु: 40 वर्ष होना चाहिए।

  (आयु में छूट के लिए नोटिफिकेशन देखें।)

Total Post 6755 है।

संबंधित पोस्ट

💢  सरकारी नौकरी : 🔥 सीआरपीएफ में नौकरी करने का सुनहरा मौका। जानिए कैसे करें आवेदन ⭐?


💢  Shadi me kaun kaun si rasme hoti hai? En rasmo ka kya mahatwa hota hai?


MPPEB पटवारी रिक्ति की चयन प्रक्रिया

MPPEB पटवारी परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं निःशक्तजन अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत अंक का छूट होगा। उन्हें 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेरिट सूची वरीयता क्रम एवं मेरिट के आधार पर बोर्ड द्वारा जारी किया जायेगा।

एमपी पटवारी रिक्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले www.mponline.gov.in पर जाना होगा।ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्देश और परीक्षा नियम ठीक से पढ़ लें। .

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें। आवेदन पत्र में मांगी गई सभी सूचनाओं को सही-सही भरें।

फोटो और हस्ताक्षर जेपीजी प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।

शरीर का स्थाई पहचान चिन्ह आवश्यक रूप से फॉर्म में भरें। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने से पहले इसे दोबारा जांच लें। अगर कोई गलती हो तो उसे ठीक कर लें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र सबमिट कर दे।

आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन नंबर आपको मिल जायेगा और पेमेंट पेज खुल जायेगा।

क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेटबैंकिंग के माध्यम से पेमेंट कर लें। पेमेंट सक्सेस होने के बाद आवेदन का एक प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ऑनलाइन एमपी पटवारी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें।

 आवेदक www.peb.mp.gov.in से ऑनलाइन आवेदन संख्या का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड दो भागों में उपलब्ध कराये जायेंगे। पहले भाग में आवेदक का विवरण, परीक्षा का नाम, रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आदि का उल्लेख होगा।

 दूसरे भाग में आवेदक के आवेदन पत्र में भरे गये शरीर के स्थायी पहचान चिन्ह दर्ज होगा। फोटो पहचान पत्र का विवरण एवं आवेदन संख्या का भी उल्लेख होगा।

परीक्षार्थी को निरीक्षक के सामने प्रवेश पत्र में अपना सिग्नेचर करना होगा। साथ ही निर्धारित स्थान पर बायें हाथ के अंगूठे का निशान भी देना होगा।

एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा।

संबंधित पोस्ट

💢   Hamare jiwan me riwajo aur sanskaro ka hona kyo jaruri hai|

💢  Digital Rupee : किसे मिलेगा डिजिटल रूपया? जानिए Digital Rupeya के फायदे।

💢  Kharid lijiye garam kapade. Es sal padegi kadake ki thandh, janiye kyo ?

💢  2022 Chhath puja : Kya bhagwan shree Ram aur mata sita ne bhi kiya tha Chhath puja ?


एमपी पटवारी परीक्षा 2023 के कुल अंक विवरण

सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित 100 अंक का होगा। 

सामान्य ज्ञान और योग्यता, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तर्क क्षमता, सामान्य प्रबंधन, 100 अंक का होगा।

एमपी पटवारी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

 पटवारी चयन परीक्षा हेतु हिन्दी टाइपिंग एवं कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। सीपीसीटी स्कोर कार्ड उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथापि यदि सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं होने पर चयनित अभ्यर्थियों को परिवीक्षाधीन पद पर नियुक्ति के पश्चात 03 वर्ष के अन्दर सीपीसीटी परीक्षा, उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। अन्यथा नियुक्ति रद्द हो सकती है। 

अभ्यर्थी को भारत का नागरिक और मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

एमपी पटवारी का पेमेंट 5200 - 20200 + 2100 (Grade Pay)

MPESB Patwari Contact Details 2023

टॉल फ्री नंबर 18002337899

ईमेल आईडी complain.peb@mp.gov.in है

आप नीचे दिए लिंक से आवेदन कर सकते है।

Click Here To Apply

संबंधित पोस्ट

💢  2022 chhath puja me kosi kaise bhara jata hai|

💢  Dipawali ka samajik mahatwa kya hai| logon ke jiwan par eska kya asar padta hai |

💢  Kya aapka bachha bhi darta hai | Ho sakta hai penic attack |

💢  Safal logon se safalta ke niyam kaise sikhen|

💢  Long term investment hi kyon karen| janiye chamatkarik fayade|

💢  Apane shauk ko apana career kaise banaye |

💢  Har mahine milenge 10 hajar rupaye janiye kaise | karna hoga yaha niwesh |

💢  Post office ki bachat yojana kya hai | puri jankari |




Post a Comment

0 Comments